American Singer Ariana Grande has expressed her shock and sadness at the suspected terrorist attack that killed at least 19 people at her concert in Manchester, U.K. She tweeted "Broken. From the bottom of my heart, I am so so sorry," she tweeted. "I don't have words."
ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरेना में एक पॉप कॉन्सर्ट के दौरान कई धमाके हुए हैं। इन धमाकों में 19 लोगों के मौत की पुष्टि ब्रिटिश पुलिस ने की है। वहीं इन धमाकों में 50 के करीब लोग घायल हुए हैं।पुलिस ने इन धमाकों को आतंकी घटना करार दी है। अधिकारियों के मुताबिक कॉन्सर्ट में हुए धमाके में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और राहत-बचाव कार्य जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड में हुए धमाकों की निंदा की है।